अंबाला में धुंध की वजह से 10 ट्रेनें रद्द हो गई है। उत्तर रेलवे ने 21 दिसंबर से लेकर 30 दिसंबर तक निजामुद्दीन-अंबाला, सहारनपुर-अंबाला, धुरी-भटिंडा और अंबाला–कुरुक्षेत्र समेत दस गाड़ियां रद्द करने का फैसला किया है। वहीं लंबी दूरी वाली 6 गाड़िया भी रद्द कर दी गई हैं।इनमें से निजामुदीन से अमृतसर जाने वाली शान-ए-पंजाब,जालंधर से दिल्ली जोने वाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस और गंगानगर से ऋषिकेश जाने वाली इंटर सिटी एकस्प्रेस शामिल हैं।वहीं कालका-शिमला के लिए एक नई ट्रेन की शुरूआत की गई है।ये ट्रेन 31 दिसंबर तक चलेगी और इस ट्रने का नाम डुपलीकेट शिवालिक रखा गया है।यात्रियों की परेशानी को देखते हुए रेलेवे ने ये फैसला लिया है।