फतेहाबाद में एक नाबालिग को बंधक बनाकर गैंगरेप का मामला सामने आया है। मामले में पुलिस ने 3 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। जानकारी के मुताबिक पीड़िता बिहार की रहेने वाली है।पीड़िता को तीन लोगों ने दिल्ली से खरीदा और उसे एक मकान में बंद करके उसके साथ गलत काम करते थे। किसी तरह से पीड़िता उनके चुंगल से भागी। पीड़िता को पास के गांव के कुछ लोगों ने देखा और उसकी आपबीती सुनकर पुलिस को मामले की जानकारी दी। पुलिस ने पीड़िता के बयानों के आधार पर सामूहिक दुष्कर्म और बंधक बनाने के आरोप में तानों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। इसके अलावा मामले में पोस्को एक्ट लगाया भी गया है..क्योंकि एक महिला को भी केस में शामिल किया गया है, जो उसे दिल्ली से छोड़कर गई थी। आपको बता दें कि नौकरी दिलवाने के नाम पर इस नाबलिग को बिहार से दिल्ली लाया गया था। पीड़िता जिस घर में काम करती थी वहीं की एक महिला पर इस बच्ची को तीन लोगों को बेच देने का आरोप लगा है।