प्रदेश के बिजली मंत्री कैप्टन अजय यादव के गृह जिले रेवाड़ी में बिजली डिफॉल्टरों की तरफ 240 करोड़ रुपये बकाया हैं… जिनमें से यहां के सरकारी महकमों पर 150 करोड़ रुपये, जबकि आम उपभोक्ताओं पर 90 करोड़ बकाया हैं… वहीं, डिफॉल्टरों के मामले में बिजली मंत्री के गांव पर उनके ससुराल का गांव भारी पड़ रहा है… जहां के डिफॉल्टरों को बिजली निगम की याजनाएं भी रिझा नहीं पा रही हैं।

By admin