सोनीपत में बनने वाली राजीव गांधी एजुकेश्न सिटी मुख्यमंत्री का ड्रीम प्रोजक्ट है… शुरूआत से ही ये एजुकेश्न सिटी किसी ना किसी कारण से चर्चा में रही है… इस बार गांव के किसानों का आरोप है कि एजुकेश्न सिटी के लिए अधिग्रहण की गई 10 एकड़ जमीन से लाखों रूपये की मिट्टी चोरी कर ली गई है… किसानों का कहना है कि यहां खनन माफिया सक्रिय है… जो रात के समय खनन करते हैं… वहीं, प्रशासन ने इस बारे जानकारी मिलने पर कार्रवाई की बात कही है… आपको बता दें कि राजीव गांधी एजुकेश्न सिटी बनाने के लिए सरकार ने सोनीपत के करीब एक दर्जन गांवों की दो हजार एकड़ से ज्यादा जमीन अधिग्रहत की है… और खाली पड़ी है इसी जमीन को खनन माफिया अपनी निशाना बनाया है।

By admin