हजकां प्रमुख कुलदीप बिश्नोहई ने कांग्रेस सांसद राव इंद्रजीत के जल्दु फैसला न लेने को लेकर सवाल उठाए हैं। कुलदीप बिश्नोकई का कहना है कि राव इंद्रजीत फैसला लेने के लिए तारीख पर तारीख क्यों बदल रहे हैं। इससे पहले भी राव की राजनीति को लेकर हजकां प्रमुख उन्हें नसीहत दे चुके हैं। कुलदीप बिश्नोई ने पहले सौदेबाजी का आरोप भी राव इंद्रजीत पर लगाया था।

By admin