हरियाणा कैबिनेट की बुधवार को हुई, बैठक में जूता उद्योग के लिए बड़ी राहत की खबर आई है…अब प्रदेश की फुटवियर इंडस्ट्री में बनने वाले 500 रुपए तक के जूते को टैक्स फ्री कर दिया गया है…उद्योगपति काफी लंबे समय से इसकी मांग कर रहे थे…जिसपर कैबिनेट ने मुहर लगा दी है…अब ये टैक्स छूट दिल्ली और राजस्थान के बराबर हो गई है…जिससे हरियाणा में जूता उद्योग के बढ़ने का रास्ता साफ हो गया है…बहादुरगढ़ फुटवियर पार्क एसोसिएश्न के सचिव सुभाशष जग्गा ने इसके लिये मुख्यमंत्री का धन्यवाद भी किया है। सिर्फ बहादुरगढ़ में करीब 250 फैक्ट्रियां जूता उद्योग से जुड़ी हुई हैं…जिनसे सालाना करीब 5 हजार करोड़ का कारोबार होता है।