के. डी सिंह फाउडेशन ने शुक्रवार को गुड़गांव के धनवापुर गांव में स्वास्थ्य शिविर लगाया। इसमें सामान्य स्वास्थ्य, स्त्री रोग और आंखो की निशुल्क जांच की गई। साथ ही शिविर में मरीजो की जांच के बाद दवाईयां भी मुफ्त में दी गई। इस शिविर में करीब 545 लोग शामिल हुए। काबिलेगौर है कि के.डी सिंह फाउडेशन 11 नवंबर से 20 दिसंबर तक हरियाणा और दिल्ली में 14 स्वास्थ्य चैकअप शिविर लगा चुकी है। जिसमें कुल दो हजार दो सौ चौवन लोगों ने हिस्सा लेकर अपना चेकअप करवाया। इसी साल गुड़गांव के शीतला माता मंदिर के पास तीन नाबालिग सगी बहनों के साथ हुए दुष्कीर्म के मामले में आज दोषी की सजा पर फैसला आना है। गुड़गांव जिला अदालत ने शुक्रवार को आरोपी को दोषी करार दिया था। काबिलेगौर है कि पीडि़त बच्चियों के माता-पिता हिसार से गुड़गांव के शीतला माता मंदिर में दर्शन करने गए थे। मंदिर में भीड ज्यादा होने की वजह से माता-पिता तीनो नाबालिग बच्चियों को टैक्सी में ही छोड़ गए थे। और टैक्सीग ड्राइवर ने तीनों लड़कियों के साथ दुष्कवर्म किया था। घर पहुंचने पर तीनों बच्चियों ने अपने माता पिता को ड्राइवर की करतूत के बारे में बताया। जिसके बाद परिजनों ने मामले की शिकायत पुलिस को दी थी। जिसके बाद गुड़गांव पुलिस ने आरोपी रोशनलाल के खिलाफ बलात्कार और चाइल्ड एक्शन प्रोटेक्शन कानून के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था। केडी सिंह फाउंडेशन घटना के बाद से ही पीडि़त परिवार की मदद कर रही है और आज पीडि़तों को इंसाफ मिलने जा रहा है। के डी फाउंडेशन अब तक इस तरह के नौ मामलों में पीड़ितों की मदद कर दोषी को सजा दिलवा चुकी है।