सोनीपत में सीएम हुड्डा ने IIT के एक्सटेंशन कैंपस की अधारशिला रखी। इस मौके पर उनके साथ सासंद दीपेंद्र हुड्डा और केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री पल्लम राजू भी मौजूद रहे। इसके साथ ही मुख्यमंत्री सोनीपत के किलोहड़द गांव में हुड्डा इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी परिसर की आधारशिला भी रखेंगे। इस इंस्टीट्यूट में सूचना एवं तकनीक संबंधित कोर्स उपलब्ध होगें,साथ ही शोधार्थियों के लिए भी ये संस्थान कारगर साबित होगा। केंद्रीय मंत्री डॉ.एमएस पल्लम राजू और सांसद दीपेंद्र हुड्डा भी रहे मौजूद ।