गुड़गांव से सांसद और हरियाणा इंसाफ मंच के अध्यक्ष राव इंद्रजीत का कहना है कि वो कांग्रेस को हराने के लिए विकल्प की तलाश में हैं….राव ने कांग्रेस छोड़ने के सवाल पर कहा कि उन्हें जब कांग्रेस छोड़नी होगी तो वो छोड़ देंगे। दरअसल कांग्रेस के साथ ना रहने की घोषणा जब से राव इंद्रजीत ने की है तभी से उनके किसी अन्य पार्टी से जुड़ने की खबरे तेज होने लगी थी। इसी बीच राव इंद्रजीत ने भाजपा नेता सुषमा स्वराज से मुलाकात की उसके अगले ही दिन बीजेपी अध्यक्ष राजनाथ सिंह से मुलाकात की। इसके बाद राव के बीजेपी में शामिल होने के कयास और तेज हो गए। इसके बाद राव इंद्रजीत ने अपना बयान दिया और कहा कि वो जल्द ही इन मुलाकातों के बारे में घोषणा करेंगे।