गुडगाँव के सोहना चौक के पास नशे में धुत एक ASI ने अपनी अल्टो कार से एक गाडी और एक मोटरसाइकिल सवार को टक्कर मार दी। इतना ही नहीं इस पुलिस वाले ने पैदल चल रहे एक राहगीर को भी टक्कर मारी। पुलिस कर्मी शराब के नशे में इतना चूर था कि उसे कोई होश ही नहीं था कि वो कहाँ है और किस हालत में है। इसी दौरान नशे में चूर पुलिस कर्मी को भी सर में चोट लगी। गुडगाँव पुलिस को जब इसकी सूचना मिली तो पुलिस वालो ने नशे में धुत पुलिस कर्मी को इलाज के लिए गुडगाँव के सरकारी अस्पताल भेज दिया।अब गुडगाँव पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि नशे में चूर ये पुलिस कर्मी गुडगाँव में ही ड्यूटी कर रहा है या फिर किसी और जिले में ताकि पुलिस वाले के खिलाफ विभागीय कारवाई की जा सके।

By admin