गुड़गांव की भोंडसी जेल से कैदियों से मोबाइल बरामद होने का सिलसिला थम नहीं रहा है.. अब यहां 15 कैदियों से 16 मोबाइल और तीस सिम कार्ड मिले हैं…इससे पहले भी यहां से कैदियों से मोबाइल, चार्जर बरामद हो चुके हैं। गुड़गांव जैसे हाईटेक शहर की जेल से मोबाईल मिलने की ये कोई पहली घटना नहीं है इससे पहले भी इसी साल अक्टूबर के महीने में इस जेल से 24 मोबाईल और 23 सिम कार्ड मिले थे। ऐसी घटनाओं से जेल प्रशासन एक बार फिर सवालों के घेरे में है कि आखिरकार जेल के अंदर इतनी भारी मात्रा में मोबाइल पहुंचे तो कैसे।सवाल ये भी है कि क्या मोबाइल के अलावा भी जेल के अंदर कुछ और जाता है…कौन हैं जो इन चोरों को ये मोबाइल जेल में भेजते हैं…पुलिस के इस अभियान से एक बार तो मोबाइल पकड़े गए लेकिन क्या गारंटी है कि भविष्य में यहां पर और मोबाइल नहीं मिलेंगे