केंद्रीय मंत्रिमंडल की ओर से जाटों को ओबीसी कैटागिरी में आरक्षण देने की एनसीबीसी को सिफारिश करने से प्रदेश के जाट समुदाय में खुशी की लहर है. जाट संगठनों ने केंद्रीय मंत्रिमंडल के इस कदम का स्वागत किया है….जाट संगठनों का कांग्रेस आलाकमान से मुलाकात कर शुक्रिया अदा करने का सिलसिला सोमवार को भी जारी रखा….रविवार को सोनिया गांधी के बाद सोमवार को जाट समुदाय के लोगों ने राहुल गांधी से मुलाकात की और उनका शुक्रिया अदा किया, इस दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा और रोहतक से सांसद दीपेंद्र हुड्डा भी मौजूद रहे।