फरीदाबाद में चार देशों के बीच कब्बडी के दोस्ताना मैच का रविवार को समापन हो गया । ये मैच जिला कब्बड़ी संघ फरीदाबाद और वर्ल्ड अमेचेर कब्बडी फेडरेशन के तहत किया गया। प्रतियोगिता में चार देशों ने हिस्सा लिया । फाइनल मैच भारत आर पाकिस्तान बीच खेला गया जिसमें भारत ने पाकिस्तान को 16 के मुकाबले 37अंक से हराकर जीत हासिल की। इस मौके पर फरीदाबाद के सांसद ने सभी खिलाड़ियों को पुरुस्कार देकर सम्मानित किया और विजेता टीम को एक लाख 51 हजार रूपये देने का एलान किया ।