मंडी डबवाली में तेज रफ्तार से आ रही कार ने 4 राहगीरों को रौंद दिया। हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को सिरसा के समान्य अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जानकारी के मुताबिक ये लोग उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं और सड़क के किनारे लच्छे बेचने का काम करते थे। ये लोग अपना काम खत्म कर घर लौट ही रहे थे कि अचानक तेज रफ्तार से आ रही कार ने इन्हें कुचल दिया।ममाले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कार चालक के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।