चंडीगढ में हुए नाबालिग से गैंगरेप के मामले में आज पांचों आरोपी पुलिसकर्मियों को चंडीगढ़ की जिला अदालत में पेश किया जाएगा। आज पांचों आरोपियों की 2 दिन की रिमांड की अवधि खत्म हो रही है। आपकों बता दें इन पांचों पर चंडीगढ़ में दसवीं क्लास में पढ़ने वाली एक नाबालिग से करीब 3 महीने से गैंगरेप करने का आरोप है। सोमवार को इन पांचों को जिला अदालत ने दो दिन की रिमांड पर भेजा था। चंडीगढ़ में नाबालिग लड़की के साथ हुए गैंगरेप मामले को लेकर चंडीगढ़ पुलिस की ओर से बनाई गई, विशेष जांच टीम को भंग कर दिया गया है | इतना ही नहीं पुलिस ने अब इस मामले की जांच के लिए नई एसआईटी का गठन किया है , दरअसल पीड़ित परिजनों ने इस मामले की जांच स्वतंत्र एजेंसी से करवाने कि मांग की थी, जिसके बाद चंडीगढ़ के आईजी को एसआईटी बदलनी पड़ी।

By admin