नए साल के मौके पर प्रदेश सरकार ने गेस्ट टीचर्स को सौगात दी है। प्रदेश सरकार ने गेस्ट टीचर्स के वेतनमान में इजाफा किया है। प्रदेश सरकार ने लेक्चरर का वेतन 19 हजार 440 रुपए से बढ़ाकर 23 हजार 500 रुपए कर दिया है। टीजीटी का वेतन 15 हजार 840 रुपए से बढ़ाकर 19 हजार रु कर दिया गया है। वहीं जेबीटी और ड्राइंग के टीचर्स का वेतन 14 हजार 440 रुपए से बढ़ाकर 17 हजार पांच सौ रुपए कर दिया गया है। ये घोषणाएं एक जनवरी 2014 से लागू होंगी।