रोहतक के सांसद दीपेंद्र सिंह हुडडा का ड्रीम प्रोजक्ट रेलवे बाईपास अधर में लटकता हुआ नजर आ रहा है। जिन 8 गांवों के किसानों की भूमि का इस प्रोजक्ट के अधिग्रहण किया जाना था। उन्होंने एलान कर दिया है कि किसी भी कीमत पर अपनी जमीन का अधिग्रहण नहीं होने देंगे। इसी मुद्दे पर मंगलवार को 8 गांव के किसानों ने रोहतक में प्रदर्शन कर जिला उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा।