कांग्रेस नेताओं में कभी बयानबाजी तो कभी गुटबाजी की खबरें सामने आती हैं। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष पद का फैसला भी कुछ एसा ही मामला है जिसपर कांग्रेस नेताओं की बयानबाजी और राय अलग अलग रहती है। केंद्रीय मंत्री कुमारी सैलजा ने अब कांग्रेस के अध्यक्ष पद को लेकर बयान दिया है। केंद्रीय मंत्री और अंबाला से सांसद कुमारी सैलजा बुधवार को पंचकुला एक स्कूल के वार्षिकोत्सव में शिरकत करने पहुंची। सैलजा यहां पत्रकारों से भी रुबरु हुईं। उन्होंने एक बार फिर कहा कि हरियाणा कांग्रेस में प्रदेशाअध्यक्ष के फैसले को लेकर देरी हो रही है।

By admin