नरवाना में चल रहे नशे के कारोबार पर शिकंजा कसते हुए पुलिस ने 4 महिलाओं समेत दर्जनभर लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से लाखों रूपए की स्मैक, चरस के अलावा दो कार और तीन मोटरसाईकिल भी बरामद किए हैं। नशे के कारोबारियों के हौंसले इतने बुलंद दिखे कि इन्होंने पुलिस टीम पर ही हमला बोल दिया। पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत इन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर फरार आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

By admin