प्रदेश में आलू की पैदावार करने वाले किसानों के चेहरे मायूस हैं, उनका कहना है कि आलू का जो भाव है उसमें तो उनकी लागत भी नहीं निकल पा रही है। किसानों का कहना है कि एक महीना पहले जब आलू की निकासी शुरु हुई तो उस वक्त आलू का दाम तेज था, लेकिन अब मंदा हो गया है जिससे उन्हें नुकसान हो रहा है. प्रदेश में आलू की बेल्ट कही जाने वाली शाहाबाद – लाडवा के आलू के किसान काफी परेशान हैं |

By admin