मेवात जिले में दो सगे भाईयों की ट्रक की चपेट में आने से मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक दोनों भाई एक सरकारी अस्पताल में काम करते थे। दोनों भाई डयूटी पर मांडीखेडा अस्पताल जा रहे थे। जब वे जाटका गांव के मोड़ पर पहुंचे तो सामने से तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी जिससे एक की मौके पर ही मौत हो गई और दूसरे भाई ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

By admin