अगर आपके मोबाइल पर किसी अंजान शख्स की कॉल आती है, और वो आपको कोई लुभावना संदेश देता है तो सावधान हो जाईए,क्योंकि कोई भी अंजान व्यक्ति आपको अपनी बातों में लगा कर आपकी जेब पर भारी पड़ सकता है… ऐसा ही कुछ होने वाला था यमुनानगर के सियलबाह गांव के रहने वाले कृष्ण कुमार जोहर के साथ… जिसे एक दिन अचानक एक कॉल 08860990246 नंबर से आती है, और सरकारी नौकरी का ऑफर भी मिल जाता है और बाद में उसके घर एक कॉल लेटर भी भेजा गया… जिसमें उसे नौकरी ज्वाइंन करने के लिए कहा गया लेकिन, उससे पहले एक अंकाउट में पैसे जमा करवाने की बात भी विभाग ने की,, तो कृष्ण को शक हुआ और छान बीन करने पर पता चला कि इस तरह का कोई विभाग है ही नहीं ,लेकिन जब इस कॉल लेटर की जांच वास्तव में वन विभाग के अधिकारियों ने की तो वे भी दंग रह गये… उनका भी कहना था कि देश में वन विभाग तो है लेकिन कहीं भी भारतीय वन विभाग नहीं है। बहरहाल, कृष्ण कुमार तो अपनी समझदारी के कारण इस फर्जीवाड़े में फंसने से बचा गया… लेकिन, कहीं इन जालसाजों का अगला शिकार कोई और ना हो इसीलिए ऐसे फेक कॉलस से सावधान रहिये और,, समय रहते इनकी शिकायत भी कीजिये,, क्योंकि फेक कॉल कर किसी की गाढ़ी कमाई लूटने का ये कोई पहला मामला नहीं है… और इनसे निजात पाने के लिए लोगों को सुचेत होना होगा।

By admin