चार राज्यों के विधानसभा चुनाव में करारी हार झेलनी वाली कांग्रेस अब लोकसभा चुनाव से पहले वोटों को सहेजने में जुट गई है , इसी कड़ी केंद्र सरकार की ओर से प्रदेश को दी जा रहीं सौगातों का सिलसिला जारी है , आज रोहतक में राजीव गांधी अवासीय योजना का शुभारंभ किया गया । इस मौके पर केन्द्र की आवास एवं शहरी गरीबी उन्मूलन मंत्री डॉ गिरिजा व्यास ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की और योजना का शुभारंभ किया । इस यौजना के तहत गांव में 1518 मकान बनेंगे और शहर में 2000 मकान बनाए जाएंगे । सासंद दीपेंद्र हुड्डा और स्थानीय निकाय मंत्री सावित्री जिंदल भी इस मौके पर मौजूद रही। सिरसा में भी इस योजना का शुभारंभ किया जाना है जिसमें सीएम हुडडा भी मौजूद रहेंगे।

By admin