गुड़गांव में अब ऑटो चालकों की मनमानी नहीं चलेगी… क्योंकि, सभी ऑटो चालकों का पुलिस वैरिफिकेशन होगा… और ये पुलिस वैरिफिकेशन नए साल से जरुरी हो जायेगा… बिना पुलिस वैरिफिकेशन के ऑटो चलाना गैर कानूनी होगा… तो वहीं, नए साल से दिल्ली की तर्ज पर प्रीपेड ऑटो की शुरुआत की जायेगी। दरअसल, ट्रैफिक पुलिस ने कुछ महीनों पहले इस योजना को शुरु किया था… लेकिन, गुड़गांव में 20 हजार से ज्यादा ऑटो हैं। वैसे तो यहां के ट्रैफिक जाम का मुख्य कारण भी यही है।जिससे बाकी लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है ,लेकिन यही ऑटो गुड़गांव की लाइफ लाईन भी कहे जाते हैं… इसीलिए इन सभी का वैरिफिकेशन होना बेहद जरुरी था।, जबकि अब तक केवल 230 ऑटो चालकों ने ही वैरिफिकेशन करवाया है। अब जब जिला प्रशासन ने इन आदेशों को सख्ती से लागू कर दिया है, तो ऑटो चालको का भी मानना है कि ये एक अच्छी पहल है।

By admin