दिल्ली में परचम लहराने के बाद अब आम आदमी पार्टी मिशन हरियाणा में जुट गई है । ब्लॉक स्तरों पर आम आदमी पार्टी ने अपने कई बूथ हरियाणा के जिलों में खोले हैं । इसी कड़ी में आज सिरसा में आम आदमी पार्टी अपना कार्यकर्ता सम्मेलन करने जा रही है । इस सम्मेलन को योगेंद्र यादव संबोधित करेंगे। केजरीवाल की तर्ज पर बिजली के कनैक्शनों को सीधे कुंडी लगाकर जोडना रानियां से इनेलो विधायक कृष्ण कंबोज को महंगा पड़ गया है। बिजली निगम ने विधायक के खिलाफ इलैक्ट्रिसिटी एक्ट की धारा के तहम मामला दर्ज किया है. बिजली निगम की ओर से एक टीम गठित की गई है, जिसमें रानियां के एसडीओ किताब सिंह, ऐलनाबाद के जीवननगर के एसडीओ विकास ठकुराल और नाथूसरी चौपटा के एसडीओ ओपी बिश्नोई और डबबाली के एसडीओ सुखबीर कंबोज की ओर से मामला दर्ज कराया है. काबिलेगौर है कि बुधवार को विधायक कंबोज ने बिजली के बढ़े दामों के विरोध में गांव मत्तुवाला और केहरवाला के कनैक्शनों को काटा और फिर कुंडी लगाई।