शुक्रवार को पंचकूला में मॉडल किरयेटर स्टूडियो की ओर से फेस ऑफ द ईयर अवॉड 2013 का आयोजन किया गया , पंचकूला के ग्रैंड महाराजा होटल में आयोजित इस प्रतियोगिता में करीब दो सौ लड़कियों ने हिस्सा लिया | सेमिफाइनल राउण्ड में 20 लड़कियां चुनी गई है , आज ग्रैंड फिनाले राउंड में इन बीस में से एक को फेस ऑफ द इयर-2013 चुना जाएगा।