सोनीपत के जगदीशपुर गांव के प्राइमरी स्कूल में मिड डे मील के राशन में कीड़े पाये गये हैं , दरअसल, स्कूल में मिड-डे मिल का जो राशन भेजा गया है वो पूरी तरह से खराब हो चुका है , लेकिन, बावजूद इसके बच्चों को इसी राशन का खाना बनाकर खिलाया जा रहा है ,स्कूल में खाना बनाने वाली कुक का आरोप है कि स्कूल इंचार्ज उन पर इसी राशन से खाना बनाने का दबाव बनाती है।