इनेलो के प्रदेश अध्यक्ष अशोक अरोड़ा ने कहा है कि हरियाणा में दिल्ली की तरह आम आदमी पार्टी प्रदर्शन नहीं कर पाएगी….अशोक अरोड़ा हिसार में पार्टी की जिला कार्यकारिणी की ओर से आयोजित साइकिल यात्रा में शामिल होने पहुंचे थे, यहां पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि दिल्ली में जनता के पास कांग्रेस और बीजेपी का विकल्प आम आदमी पार्टी थी, लेकिन हरियाणा में ऐसा नहीं है, यहां इनेलो है।