नए साल की मस्ती में कही आप मदहोश न हो जाए , इसके लिए फरीदाबाद पुलिस ने अपनी पूरी तैयारी कर ली है | नए साल के मद्देनजर फरीदाबाद पुलिस ने शराबी वाहन चालकों के खिलाफ एक स्पेशल अभियान चलाया हुआ है | जिसके तहत पुलिस शराबी चालकों से सख्ती ने निपटेगी । हर साल इस मौके पर अक्सर शराब पीकर वाहन चलाने से होने वाली दुर्घटनाओं और महिलाओं से छेड़छाड़ की खबरें सामने आती हैं। इसलिए फरीदाबाद पुलिस ने इस साल खास अभियान चलाकर इन घटनाओं पर लगाम लगाने की पहल की है।