आज प्रदेश के लोगों को सरकार की ओर से नये साल का तोहफा मिलने जा रहा है। दस नवम्बर को गोहाना में हुई कई घोषणाएं आज से लागू होनी हैं। हरियाणा रोडवेज की बसों में छात्राओं को मुफ्त यात्रा का आज नये साल का तोहफा मिला है। रादौर में भी छात्राओं और उनके परिजनों ने प्रदेश सरकार के इस कदम की सराहना की है। छात्राओं को रोडवेज की बसों में मुफ्त यात्रा की घोषणा मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा ने गोहाना रैली में की थी, जो आज से लागू हो गई है। इसके साथ ही गोहाना रैली में की गई अन्य सभी घोषणाओं को भी आज से लागू कर दिया गया है।