घरौंडा के कुटेल गांव के इंजीनियर रविंद्र का शव मिल गया है। शव, सिरसी गांव में आवर्धन नहर के पुल के पास से बरामद किया गया। आरोप है कि रविन्द्र की तेरह दिसम्बर को हत्या कर शव को नहर में फेंक दिया गया था। 18 दिन से लगातार जारी सर्च अभियान के बाद शव बरामद किया गया है। गौरतलब है कि गांव कुटेल में प्रेम प्रसंग के चलते गांव के ही लड़की के परिजनों ने रविंद्र की हत्या कर दी थी। ग्रामीणों को उसकी हत्या की सूचना मिलते ही उनका गुस्सा फूट पड़ा। ग्रामीणों ने आरोपियों के घरों पर तोडफ़ोड़ कर दी थी। इस वजह से गांव में तनाव पैदा हो गया था। फिलहाल, रविंद्र के शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया है।

By admin