चंडीगढ़ पीजीआई के डॉक्टर्स अब आसानी से एक ब्लॉक से दूसरे ब्लॉक में जा सकेंगे। पीजीआई डॉक्टर्स को भारतीय स्टेट बैंक ने आधुनिक इको फ्रैंडली कारें भेंट की है। पीजीआई में पंजाब, हिमाचल और हरियाणा से आए दिन सैंकड़ो मरीज पहुंचते हैं। डॉक्टरों को पीजीआई के दूसरे ब्लॉक्स में जाकर कई मरीजों की जांच करनी पड़ती है। ऐसे में डॉक्टरों का समय भी बर्बाद होता था, लेकिन अब इन कारों के आ जाने से डॉक्टर्स असानी से यहां से वहां आ-जा सकेंगे। एसबीआई ने इसके साथ ही एक हजार के करीब ओपीडी के लिए कुर्सियां भी भेंट की है।