समाज सेवी और एनजीओ संचालक अनिरूध चौटाला को रोहतक में, पुलिस ने उनके दो दर्जन से भी अधिक समर्थकों के साथ गिरफ्तार किया है…पुलिस ने अनिरूध चौटाला को धारा-144 को तोड़ने के जुर्म में गिरफ्तार किया है…दरअसल, अनिरूध चौटाला अपने समर्थकों के साथ रोहतक के बापू पार्क में एचसीएस भर्ती घोटाले को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे…तभी पुलिस मौके पर पहुंच गई और सभी प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार कर लिया…अनिरूध चौटाला और उनके समर्थकों की मांग है कि HPSC भर्ती घोटाले की जांच जब तक नहीं होगी उनका विरोध जारी रहेगा।