बढ़ती ठंड से राहत देने के लिए शिक्षा विभाग ने प्रदेश में सभी सरकारी और गैर-सरकारी स्कूलों में आज से दस दिन की छुट्टियां की गई हैं… बावजूद इसके चरखी दादरी में कुछ प्राइवेट स्कूल खुले रहे… यहां बच्चों हर रोज की तरह ही कंपकंपाती सर्दी में स्कूल आना पड़ा… स्कूल के प्रिंसिपल का कहना था कि अभी तक उन्हें छुट्टियों संबंधी कोई लिखित आदेश नहीं मिला है… और जब आदेश मिलेगा वे छुट्टियां करने पर विचार करेंगे… वहीं, ब्लाक शिक्षा अधिकारी का कहना है कि शिक्षा विभाग के आदेशों का सभी सरकारी और गैर-सरकारी स्कूलों को पालन करना होता है।

By admin