10 नवंबर को गोहाना रैली में मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने 12वीं क्लास तक की छात्राओं को हरियाणा रोडवेज की बसों में फ्री बस पास मुहैया करवाने की घोषणा की थी। ये योजना एक जनवरी से लागू होना थी लेकिन हरियाणा रोडवेज के सुपरीटेंडेंट सुल्तान सिंह का इस योजना के बारे में कहना है कि हरियाणा रोडवेज में सरकारी बसों की भारी कमी है.. जिसे कभी पूरा नहीं किया गया है। वहीं छात्राओं का कहना है कि सरकार की घोषणाओं में कोई दम नहीं है। इसके साथ ही रोहतक पीजीआई से भी इसी तरह की शिकायत सामने आयी थी। रोहतक पीजीआई में 2 जनवरी को भी मरीज पैसे देकर दवाएं खरीदते नजर आए जबकि मुख्यमंत्री की घोषणा के मुताबिक 1 जनवरी से प्रदेश के सभी सरकारी अस्पतालों और पीजीआई में 600 प्रकार की दवाइयां मुफ्त दी जानी थी। लोगों का कहना है कि मुख्यमंत्री की घोषणा सिर्फ घोषणा बन कर रह गई हैं।