नरवाना में पुलिस ने नशे के कारोबार करने वाले और लूट के मामले में 8 लोग गिरफ्तार किए हैं। पिछले काफी समय से चल रहे नशे के इस कारोबार पर नकेल कसने में डीएसपी पूर्णचंद पंवार और उनकी टीम ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने उनके पास से लाखों रूपए की स्मैक और चरस भी बरामद की है। पुलिस की इस कार्रवाई से नशे के कारोबारियों में हडकंप मचा हुआ है। गौरतलब है कि पिछले दिनों भी नरवाना पुलिस ने दर्जनों लोगों के खिलाफ कार्रवाई करके नशे पर शिकंजा कसने की ओर पहला कदम बढाया था। अभी तक नशाखोरी के अभियान में लगभग साठ- सत्तर लोगों को जेल भेजा जा चुका है।

By admin