कैथल सीआईए पुलिस ने एक चोर गिरोह को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में उनसे चोरी के सामान बरामद किए हैं। सीआईए पुलिस ने न्यू इयर के दौरान इस गिरोह को गिरफ्तार किया था। जिन्हें रिमांड पर लेकर पुछताछ की जा रही थी। इन आरोपियों के निशानदेही पर ही पुलिस ने लाखों रुपए के चोरी के सामान बरामद किए हैं । जिसमे एलसीडी टीवी, लैपटॉप, मोबाइल, घरेलू सिलेंडर और कई अन्य सामान शामिल हैं। पुलिस ने इन्हें आदालत में पेश किया था। जहां से आरोपियों को दोबारा न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। ये सभी आरोपी काफी दिनों से कैथल में लूटपाट की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे। इनकी गिरफ्तारी से काफी हद तक शहर में लूटपाट और चोरी की वारदातों पर रोक लगेगी। वहीं गुडगांव पुलिस ने भी लूटपाट की वारदातों को अंजाम देने वाले एक अंतर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस गिरोह में 20 लोग शामिल हैं। जिन्होंने अबतक 400 से ज्यादा मोबाईल चोरी किए हैं। इसके अलावा पुलिस ने इनके पास से 50 स्मार्टफोन, 40 कैमरे, 5 एलसीडी, 2 लैपटॉप और 10 प्रैस बरामद की हैं। पुलिस के मुताबिक ये अंतर्राजीय गिरोह दिल्ली, पंजाब और हरियाणा में सक्रिय था, जबकि ये लोग चोरी का सामान बिहार में बेच दिया करते थे… जहां से इस सामान को नेपाल भेज दिया जाता था।