सोनीपत में एक शख्स ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। आरोप मृतक की पत्नी और उसके ससुराल वालों पर लगा है। मृतक युवक के पिता के मुताबिक उनके बेटे ने पत्नी से तंग आकर खुदकुशी की है। साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि उनके बेटे की पत्नी बेटे पर दहेज के झूठे केस में फंसाने का दबाव बना रही थी, जिससे उनका बेटा मानसिक रुप से परेशान रहने लगा था, पुलिस ने पिता के आरोप पर मृतक की पत्नी और उसके ससुराल वालों के खिलाफ खुदकुशी के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज कर लिया है।