फरीदाबाद की पर्वतीय कालोनी में एक युवक की सरेआम गोली मार कर हत्या कर दी। मृतक का नाम संजय था और वो साइबर कैफे चलाता था । जानकारी के मुताबिक तीन बाईक सवार युवक संजय की दुकान पर आए और उस पर गोली चलाकर फरार हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और संजय को अस्पताल ले गई जहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। फिलहाल पुलिस ने तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ ह्त्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।