हरियाणा स्टाफ सेलेक्शन कमिशन ने जुलाई 2013 में निकाली गई खोखो और कबड्डी के लिए जूनियर कोचेस के 45 पदों की भर्तियां रद्द कर दी है। ये जानकारी शुक्रवार को कमिशन ने हाइकोर्ट में दी , कोर्ट में इन भर्तियों को रद्द करने की याचिका पर सुनवाई हो रही थी। दरअसल स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया 2008 तक खोखो और कबड्डी खेलों में कोचिंग का संयुक्त डिप्लोमा कोर्स करवाता था , जिसे 5 साल पहले बंद कर दिया गया है। इन भर्तियों में कमिशन ने इसी डिप्लोमा की योग्यता मांगी थी , जिसकी वजह से 2008 के बाद डिप्लोमा करने वाले इस भर्ती के अयोग्य हो गए और उनमें से कुछ कोर्ट चले गए। अब कोर्ट के दबाव में HSSC ने ये भर्ती ही रद्द कर दी है। वहीं HSSC ने हाइकोर्ट में बताया है कि खोखो और कबड्डी के लिए अलग अलग जूनियर कोच की भर्ती के लिए दो महीने में दोबारा विज्ञापन दिया जाएगा।

By admin