भिवानी का सामुदायिक स्वास्थय केंद्र सवालों के घेरे में हैं। दरअसल यहां पर इलाज के लिए अस्पताल में घंटों एक महिला तड़पती रही…लेकिन किसी ने उसकी सुध नहीं ली। बलियाली गांव से आई एक महिला को ये कहकर इलाज नहीं दिया गया कि डॉक्टर की शिफ्ट खत्म हो गई है और से इलाज के लिए दूसरे डॉक्टर का इंतजार करना पड़ेगा। साथ ही ये भी हवाला दिया गया कि बिना मीडिया और पुलिस के वो उसका इलाज नहीं कर पाएंगे। लेकिन जैसे ही मीडिया वहां पर आई तो डॉक्टरों ने अपना काम शुरू कर दिया।