राज्यसभा सांसद बीरेंद्र सिंह के जींद के अर्बन एस्टेट में बने घर का बिजली कनेक्शन काट दिया गया है। बताया जा रहा है कि बीरेंद्र सिंह की कोठी में जो बिजली मीटर लगा है,, पिछले कुछ महीनों से उसका बिल नहीं भरा जा रहा है। इसी को लेकर बिजली निगम ने ये कार्रवाई की है। वहीं अधिकारियों का कहना है कि उनकी कोठी में लगे मीटर का छप्पन हजार रुपए बिल बकाया है हालांकि बीरेंद्र सिंह को बेवजह इसमें घसीटा जा रहा है। बिजली निगम के एसडीओ के मुताबिक बीरेंद्र सिंह की कोठी में किराएदार रहता है और उसने पिछले कुछ महीनों से बिल नहीं भरा है। इस बारे में जब बीरेंद्र सिंह से बात की गई तो उन्होने कनेक्शन काटे जाने की बात की हामी भरी

By admin