शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग ने प्रदेश में कई जगह निजी क्लिनीकों पर छापेमारी की और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई भी की| | स्वास्थ्य विभाग की टीम ने छापेमारी कर गर्वपात करवाने के औजार और भारी मात्रा में दवाईयां बरामद की है , फिलहाल क्लीनिक को सील कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है | विभाग ने एक घऱ पर छापा मारकर गैरकानूनी तरीके से गर्भपात करवाने के जुर्म में एक महिला के खिलाफ मामला दर्ज किया है , महिला के पास ना तो कोई लाइसेंस है और ना ही कोई डिग्री | सिरसा के विभाग ने छापेमारी कर गैरकानूनी तरीके से गर्भपात करवाने के जुर्म में एक डॉक्टर गुरजीत सिंह और उसकी पत्नी डॉ क्टर प्रवीण कौर को गिरफ्तार किया है , दोनों को अदालत में पेश किया गया था , जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।