दिल्ली विधानसभा चुनाव में शानदार जीत दर्ज करने वाली आम आदमी पार्टी की दिल्ली चुनाव के बाद शनिवार को पहली बार राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक हुई. बैठक में लोकसभा चुनाव की रणनीति पर चर्चा हुई | ये बैठक दो दिन चलेगी. पहले दिन की बैठक के बाद आम आदमी पार्टी के नेता प्रशांत भूषण और संजय सिंह मीडिया से रुबरु हुए | प्रशांत भूषण ने कहा कि पार्टी लोकसभा चुनाव लड़ेगी और ज्यादा से ज्यादा राज्यों में लड़ेगी, उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव की तैयारियां शुरु हो चुकी है, लेकिन अभी तक उम्मीदवारों के नाम फाइनल नहीं किए गए हैं |