पलवल के इस्लामाबाद गांव में पुलिस ने एक सैक्स रैकेट पर्दाफाश किया है। मंगलवार को सूचना के आधार पर हुई इस छापेमारी में तीन महिलाओं समेत एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है। ग्रामीणों का आरोप है कि ये सैक्स रैकेट लम्बे समय से चल रहा था, लेकिन पुलिस इसके खिलाफ कोई कर्रवाही नहीं कर थी। जिसकी वहज से ग्रामीणों के काफी परेशानियां उठानी पड़ रही थीं। वहीं डीएसपी ओमप्रकाश का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और अन्य संलिप्त लोगो की जांच की जा रही है।