पानीपत नगर निगम के मेयर की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है। सोमवार देर शाम 17 पार्षदों ने मेयर सरदार भूपेंद्र सिंह के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लिखा है। पार्षदों ने अविष्वास प्रस्ताव की एक कॉपी रोहतक रेंज के कमिश्नर चंद्र प्रकाश को सौंपी और एक कॉपी डीसी ऑफिस में आयुक्त आर एस वर्मा को दी। पार्षदों का आरोप है कि मेयर भूपेंद्र सिंह शहर में विकास कार्य नहीं करवा रहे हैं।