पानीपत में कांग्रेस नेता और जिला परिषद् के पूर्व अध्यक्ष जितेंद्र अहलावत ने कांग्रेस छोड़कर आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया है। जितेंद्र अहलावत पिछले कई सालों से कांग्रेस में थे और रोहतक से सांसद दीपेंद्र हुड्डा के करीबी माने जाते रहे हैं। उन्होने आम आदमी पार्टी के प्रदेश सचिव परमजीत के समक्ष आप को ज्वाइन किया। अहलावत ने कहा है कि पार्टी में उनको मान सम्मान नहीं मिल रहा था। साथ ही उन्होने कांग्रेस पार्टी को भाई भतीजावाद और भ्रष्टाचार से घिरी पार्टी बताया है।