सिरसा के एक नर्सिंग होम के डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगा है। आरोप है कि गलत इंजेक्शमन लगाने की वजह से एक युवक की जान चली गई। इससे नाराज परिजनों ने नर्सिंग होम के सामने हाइवे जाम कर दिया हालांकि उचित कार्रवाई का आश्वासन मिलने के बाद जाम खोल दिया गया। दरअसल बुधवार सुबह पेट में दर्द होने पर सुनील नाम का शख्स जगदीश नर्सिंग होम में इलाज करवाने गया और डॉक्टर ने इंजेक्शेन लगाकर उसे वापस भेज दिया। परिजनों के मुताबिक तीन बजे के आसपास सुनील की मौत हो गई। उधर नर्सिंग होम प्रबंधन इन आरोपों को बेबुनियाद बताया है।