कुरुक्षेत्र एनआईटी में मंगलवार को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए एनआईटी में नए साल का संदेश दिया, राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने शिक्षा के स्तर को बढ़ाने पर जोर दिया साथ ही फिक्र भी जाहिर की, कि आज दुनिया के दो सौ संस्थानों में भारत का कोई भी संस्थान टॉप टेन में नहीं है. राष्ट्रपति के इस संदेश कार्यक्रम में सिर्फ शिक्षकों और छात्रों को ही एंट्री दी गई थी, गैर शिक्षक कर्मचारियों को कार्यक्रम में एंट्री से रोक दिया गया था, जिस पर कर्मचारी भड़क गए, भड़के कर्मचारियों ने विरोध किया और रजिस्ट्रार पर अनदेखी का आरोप लगाते हुए इस्तीफे की मांग की।

By admin