छछरौली के नायब तहसीलदार के गायब होने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। मंगलवार को नायब तहसीलदार के रिश्तेदारों ने करनाल में विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप शर्मा का पुतला फूंका। उधर इस मामले में नया मोड़ आ गया है। जिस पक्ष पर नायब तहसीलदार के अपहरण का आरोप है, वो पक्ष मंगलवार को करनाल पुलिस अधीक्षक के निवास पर पहुंचा और यमुनानगर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की। इस पक्ष का कहना है कि नायब तहसीलदार के खिलाफ घरौंडा थाने में मारपीट का मामला दर्ज है और गिरफ्तारी से बचने के लिए वो अपहरण का ड्रामा कर रहे हैं।

By admin